होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना बंद, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भुगतान का आश्वासन 

निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना बंद, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भुगतान का आश्वासन 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। प्रदेश के निजी अस्पतालों ने बकाया भुगतान को लेकर आज से आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज बंद करने का फैसला लिया है। AHPI (एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया) से जुड़े निजी अस्पतालों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान लंबे समय से लंबित है।

निजी अस्पतालों ने इस संबंध में पोस्टर जारी कर आयुष्मान मरीजों के इलाज पर रोक लगाने की लिखित सूचना दी है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो यह बंदी लंबे समय तक जारी रह सकती है। इस फैसले का सीधा असर गरीब, ग्रामीण और जरूरतमंद मरीजों पर पड़ने वाला है, जो आयुष्मान योजना के भरोसे निजी अस्पतालों में इलाज कराते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बकाया राशि को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह कहना सही नहीं है कि कितनी राशि बकाया है। हम निजी अस्पतालों से लगातार संपर्क में हैं। इससे पहले भी कांग्रेस शासनकाल की लंबित देनदारियों का भुगतान किया गया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी, किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो अस्पतालों को पत्र लिखकर आदेश भी दिए जाएंगे।”

हालांकि निजी अस्पतालों के फैसले और सरकार के दावों के बीच आयुष्मान योजना से इलाज कराने वाले मरीज फिलहाल असमंजस की स्थिति में हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि सरकार इस संकट का समाधान कितनी जल्दी निकाल पाती है।

मेकाहारा अस्पताल का होगा कायाकल्प

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर स्थित मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल) को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि मेकाहारा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विश्वास का केंद्र है। प्रदेश के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर यहीं से निकले हैं बीते 30 वर्षों से अस्पताल का रिनोवेशन नहीं हुआ था। अब 49 करोड़ रुपये की लागत से मेकाहारा का कायाकल्प किया जाएगा जल्द ही मेकाहारा नए और आधुनिक स्वरूप में नजर आएगा।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री का हमला

मनरेगा और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री जायसवाल ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विरोध की राजनीति करती है। मंत्री ने कहा, कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है, किसानों से उसे कोई लेना-देना नहीं साय सरकार ने एक-एक दाना धान खरीदने का वादा निभाया है। कांग्रेस सरकार की तुलना में 30 लाख मीट्रिक टन अधिक धान खरीदा गया है। पहले किसानों को भुगतान किस्तों में होता था, अब एकमुश्त भुगतान किया जा रहा है।


संबंधित समाचार