उज्जैन : विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आज केन्द्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना अपने परिवार के संग उज्जैन पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरा परिवार बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह से लीन नजर आए।
प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना
ब्रह्म मुहूर्त में आयोजित इस अलौकिक भस्म आरती में सम्मिलित होकर केंद्रीय मंत्री ने भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा संपन्न कराई गई।
मंदिर समिति ने किया स्वागत एवं सत्कार
दर्शन उपरांत महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा केन्द्रीय मंत्री श्री वी. सोमन्ना का पारंपरिक रूप से स्वागत एवं सत्कार किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री वी. सोमन्ना को भगवान महाकालेश्वर का प्रसाद एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना
दर्शन के बाद सोमन्ना ने महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का भी प्रतीक है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन कर उन्होंने स्वयं को सौभाग्यशाली बताया।