रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई है। इस बार जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, जेल में बंद एक युवक से मिलने पहुंची उसकी प्रेमिका ने मुलाकात के दौरान वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल :
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती बिना किसी डर के मुलाकात कक्ष में अपने प्रेमी के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर रही है। हैरानी की बात यह है कि यह सब खुलेआम हुआ और किसी भी स्तर पर सुरक्षा जांच की सख्ती नजर नहीं आई। वीडियो सामने आने के बाद सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपने जेल में बंद प्रेमी के जन्मदिन के मौके पर उससे मिलने पहुंची थी। इसी दौरान उसने मुलाकात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में युवती यह कहते हुए नजर आ रही है कि आज उसके प्रेमी का जन्मदिन है और वह उससे मिलने जेल आई है। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्मी गाना भी बज रहा है, जिससे मामला और चर्चा में आ गया है।
जेल प्रशासन पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल के मुलाकात कक्ष तक मोबाइल फोन आखिर कैसे पहुंचा? यह पहला मामला नहीं है, जब रायपुर सेंट्रल जेल के अंदर से फोटो या वीडियो सामने आए हों। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले उजागर हो चुके हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले में जेल प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या फिर इस मामले को भी नजरअंदाज कर दिया जाएगा।