ग्वालियर: मध्यप्रदेश और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. प्रभात झा का लंबी बीमारी के चलते बीते दिनों निधन हो गया था। झा के लिए हाल ही में बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। तो वही आज ग्वालियर में प्रभात झा के लिए दोबारा कैंसर चिकित्सालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शाम 4ः30 बजे किया गया है।
नरेंद्र सिंह तोमर भी श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल
इस सभा में सीएम मोहन, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं समाजजन स्व. प्रभात झा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। हालांकि अभी तक पार्टी के दिग्गज नेताओं की सभा में शामिल होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे प्रभात झा
बता दें कि पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 26 जुलाई को अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। सूत्रों के अनुसार प्रभात झा पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज लंबे समय से दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। बावजूद इसके वो बीमारी से उभार नहीं पाए और उनका निधन हो गया।