
दिल्ली। 🔴LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 5 फरवरी को संसद में सदन को संबोधित किया। उन्होंने कहा आज जिस रफ़्तार से देश में काम हो रहा है कांग्रेस सरकार इस तेजी की कल्पना भी नहीं कर सकती। हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाये और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बनाने का काम किया है। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो उनको यह काम और आंकड़े के लिए 100 साल लग जाते फिर भी काम अधूरा ही हो पाता। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मै विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं उनकी बैटन से यह पक्का हो गया है कि इन्होने लम्बे अरसे तक सरकार में रहे और अब इसी मानसिकता के साथ लम्बे अरसे तक विपक्ष में भी रहने का संकल्प ले लिया है।
देश को तीसरे नम्बर पर लाने के लिए 30 साल नही लगने देंगे:
पीएम ने कहा कि जब हम दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक और सशक्त देश बनकर उभरेंगे तो विपक्षी कुतर्क करते है। वो कहते है इसमें क्या है? ये तो अपने आप हो जाएगा। एक समय में बड़े अर्थशास्त्री ने कहा था की 30 साल बाद हम तीसरे नम्बर पर पहुंच जाएंगे इसका मतलब हम 2044 तक तीसरे नम्बर पर पहुँचते। लेकिन हम आज आपके सामने विश्वास से खड़े हैं और आप सबको यकीन दिलाता हूं की हम 30 साल नही लगने देंगे। मेरे तीसरे कार्यकाल में देश तीसरे नम्बर पर आ जाएगा ये मोदी की गारंटी है। बीजेपी सरकार के लक्ष्य कितने बड़े होते है हमारा हौसला कितना बड़ा होता है अज पूरी दुनिया देख रही है फिर भी कुछ लोगों को लगता है हमने उनके जैसा कुछ नही किया।
पीएम ने तंज कसते हुए कहा आप हमे सर्टिफिकेट न दें:
पीएम मोदी ने संसद में कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा की 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नेहरु ने जो कहा था वो मैं जरा पढता हूं " हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर पर नही है। हम इतना काम नही करते जितना की रूस, चीन, जापान और अमेरिका वाले करते है। ये मत समझिये की वहाँ कोई जादू से खुशहाल हो गया मेहनत और लगन से लोग आगे आते है।" पीएम ने कहा ये उनको सर्टिफिकेट न दें। हम आने वाले समय में देश को और भी सुपरपावर बनाने की दिशा में काम कर रहे है।