होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

'कांग्रेस की गलती है पाकिस्तान, कोई आतंकी भारत की सीमा में घुसा तो मारा जाएगा': पाक को अमित शाह की सख्त चेतावनी

'कांग्रेस की गलती है पाकिस्तान, कोई आतंकी भारत की सीमा में घुसा तो मारा जाएगा': पाक को अमित शाह की सख्त चेतावनी

नई दिल्ली:   लोकसभा में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद किए गए सैन्य अभियानों — ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव — पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन अभियानों में न केवल हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को मार गिराया गया, बल्कि उन्हें सीमा पार से भेजने वालों के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया।

पहलगाम हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या:

अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों की धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने, बर्बर तरीके से हत्या की गई। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।” उन्होंने बताया कि हमले के तुरंत बाद वे खुद पीड़ित परिवारों से मिले थे। “मैंने एक महिला को देखा जिसकी शादी को सिर्फ़ 6 दिन हुए थे और वह विधवा हो चुकी थी — उस दृश्य को मैं कभी नहीं भूल सकता,” उन्होंने कहा।

ऑपरेशन महादेव: हमले में शामिल तीन आतंकी ढेर

गृह मंत्री ने जानकारी दी कि भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान ऑपरेशन महादेव में तीनों हमलावर आतंकवादी — सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान — मारे गए। तीनों लश्कर-ए-तैयबा के ए-श्रेणी के आतंकवादी थे। सुलेमान संगठन का कमांडर था।

उन्होंने बताया कि इन आतंकियों को शरण देने और रसद पहुँचाने वाले लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जब आतंकियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो इन्हीं गिरफ्तार लोगों से उनकी पहचान करवाई गई। FSL रिपोर्ट और बरामद राइफलों की जांच से पुष्टि हुई कि इन्हीं ने हमला किया था।

ऑपरेशन सिंदूर: सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड्स पर कार्रवाई

अमित शाह ने कहा कि 30 अप्रैल को CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में सुरक्षाबलों को पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता दी गई थी। इसके बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया, जो केवल 20 मिनट (1:04 बजे से 1:24 बजे) चला। इस अभियान में पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। शाह ने बताया कि “हमारी वायुसेना के हमलों में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया, केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सेना ने अब तक 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है... 9 मई को पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर सटीक हमला किया गया, जिससे उनकी एयर डिफेंस प्रणाली पंगु हो गई।”

"पाकिस्तान कांग्रेस की गलती" - शाह का विपक्ष पर हमला

गृह मंत्री ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस और पी. चिदंबरम पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “कल देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी पूछ रहे थे कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। हमारे पास उनके वोटर आईडी नंबर, पाकिस्तानी बनी चॉकलेट और अन्य प्रमाण हैं। वे किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को क्यों क्लीन चिट देना चाहते हैं?” शाह ने कहा कि "पाकिस्तान कांग्रेस की गलती है। अगर उन्होंने विभाजन को स्वीकार नहीं किया होता, तो पाकिस्तान का अस्तित्व ही नहीं होता।"

"नेहरू, शिमला समझौता और UNSC" पर निशाना

उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “PoK आज भी इसलिए मौजूद है क्योंकि नेहरू ने 1947 में सीज़फायर करवाया। 1971 के शिमला समझौते में कांग्रेस PoK को भूल गई। अगर उस समय PoK वापस ले लिया गया होता, तो आज वहाँ से आतंकियों को भेजने की नौबत न आती।”

उन्होंने यह भी कहा कि “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की गैर-स्थायी सदस्यता न मिलने की एक बड़ी वजह नेहरू का रुख रहा है। जब डोकलाम में भारत-चीन आमने-सामने थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत से मिल रहे थे। तीन पीढ़ियों से चीन के प्रति प्रेम चला आ रहा है।”

"हम चुप नहीं बैठेंगे" - शाह

गृह मंत्री ने कहा, “यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है, जो आतंकी हमला झेले और फिर सिर्फ डोजियर भेजे। हम करारा जवाब देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर और महादेव इस बात का उदाहरण हैं कि भारत अब आतंकी हमलों का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम और तैयार है।”

आतंकियों को शाह की चेतावनी

अमित शाह ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, ''अगर कोई आतंकी भारत की सीमा में घुस गया तो वह बचेगा नहीं, वह या तो गिरफ्तार https://effjsc.comillaboard.gov.bd/ होगा या फिर मारा जाएगा. इन्हें (विपक्ष) सीमा की कठिनाई के बारे में नहीं पता है.''


संबंधित समाचार