दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है, इस बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों में आज 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। बता दें कि राज्यसभा में दोपहर को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होगी। वहीं लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज कांग्रेस की तरफ से नेता विपक्ष राहुल गांधी, संसद प्रियंका गांधी वाड्रा बोलेंगी। साथ ही कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम, अखिलेश प्रसाद सिंह बोलेंगे।
प्रधानमंत्री देंगे समापन भाषण:
इसके साथ ही विपक्ष के सवालों का गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे और शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे। वहीं मंगलवार से राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा की शुरुआत होगी। बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटों में से दो घंटे का समय दिया गया है। सदन में बहस की शुरुआत राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।
ट्रम्प के दावे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष:
राहुल गांधी समेत समूचा विपक्ष विदेश नीति को लेकर सरकार पर हमलावर है। राज्यसभा में भी विपक्ष भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर सरकार को घेर सकता है। ट्रम्प कई बार कह चुके हैं, कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया। हालांकि भारत सरकार उनके दावे को खारिज कर चुकी है। लेकिन, विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने शुरू की थी चर्चा:
सोमवार को दोपहर 2 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत की थी। जो कल देर रात लगभग 12:52 बजे तक चर्चा चली। इस बीच ऑपरेशन सिंदूर की रक्षा मंत्री ने जानकारी दी। और राजनाथ के अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, विदेश मंत्री एस जयशंकर, JDU सांसद ललन सिंह और अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी सरकार का पक्ष रखा।
विपक्षी नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना:
संसद में विपक्ष की ओर से बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद और लोकसभा में डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने की। उन्होंने रक्षा मंत्री पर तथ्यों से बचने और अस्पष्ट जवाब देने का आरोप लगाया। गोगोई ने तीखे सवालों के जरिए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और उसे जवाबदेह ठहराने की कोशिश की। उनके अलावा दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिंदे, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई अन्य नेताओं ने भी सरकार को घेरते हुए तीखी आलोचना की।
ट्रम्प 26 बार कह चुके सीजफायर कराया:
गोगोई ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। अगर पाकिस्तान अपने घुटने टेकने के लिए तैयार था, तो PM मोदी बताइए आपने किसके सामने सरेंडर किया है।
32 दिन चलेगा मानसून सत्र:
बता दें कि 21 अगस्त तक अगर संसद का मानसून सत्र चलेगा। तो 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे, 18 बैठकें होंगी, साथ ही मानसून सत्र में केंद्र सरकार 8 नए बिल पेश करेगी. लेकिन 13-14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण संसद की कार्यवाही नहीं होगी। वहीं 7 लंबित बिलों पर भी चर्चा होगी। इनमें इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और मणिपुर GST संशोधन बिल 2025 जैसे विधेयक शामिल हैं।