Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस बीच लोकसभा में चुनाव सुधार (Electoral Reforms) सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज लोकसभा में सरकार का पक्ष रखेंगे और विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों का जवाब देंगे। बहस के दौरान SIR विवाद, वोटर लिस्ट की पारदर्शिता और चुनाव आयोग की भूमिका जैसे मुद्दों पर जोरदार चर्चा की जाएगी।
चुनाव सुधारों पर बड़ा मुकाबला:
पिछले दिनों हंगामे के बाद आज सदन में माहौल और गर्म होने की संभावना बनी हुई है। विपक्ष सरकार को लगातार SIR (Systematic Voters Irregularity) और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर घेर रहा है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह भी विपक्ष के सवालों पर जवाब दे रहे हैं। राहुल गांधी का बड़ा बयान “RSS सभी संस्थाओं पर कब्जा चाहती है” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “RSS देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है। बीजेपी इन संस्थाओं का इस्तेमाल चुनावों में करती है। हरियाणा में वोट चोरी कर सरकार बनाई गई है।” विपक्ष का आरोप है कि चुनाव प्रणाली को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। भूपेश बघेल बोले “मतदाताओं के अधिकारों की हो रही डकैती”
भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल:
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा “चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है। लाखों की संख्या में डुप्लिकेट वोट कहां से आ रहे हैं? यह मतदाताओं के अधिकारों की चोरी नहीं बल्कि डकैती है।” उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनाव प्रक्रिया को लेकर अविश्वास बढ़ रहा है। रामगोपाल यादव ने कहा“गड़बड़ी सिर्फ EC नहीं, जिला प्रशासन भी जिम्मेदार” समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद रामगोपाल यादव ने चुनाव सुधारों पर बोलते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग पर आरोप लगाना सही नहीं है। उनके अनुसार “कलेक्टर और स्थानीय प्रशासन चुनाव प्रक्रिया में बड़े बदलाव कर देते हैं। ऊपर से भले EC आदेश दे, लेकिन जिले में राजनीतिक दबाव में फैसले बदल दिए जाते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट कई बार चुनाव आयोग के कामकाज में दखल देने से बचता है, इसलिए बड़े स्तर पर सुधार की जरूरत है।
सत्र में ‘वंदे मातरम’ और अन्य विधेयकों पर टकराव:
चुनाव सुधारों के अलावा आज संसद में वंदे मातरम, चुनावी पारदर्शिता और अन्य विधेयकों पर भी विपक्ष और सरकार के बीच जोरदार बहस होने की उम्मीद है। सत्र के आगे बढ़ने के साथ राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह शाम 5 बजे लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलेंगे. राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्यसभा में हो रही चर्चा आज भी जारी रहेगी. इस पर मंगलवार को भी बहस हुई थी, जिसमें सत्ता पक्ष के सदस्य साहित गृह मंत्री अमित शाह सहित ने भाग लिया था. डेली रूटीन की प्रक्रियाओं के बाद आज यह बहस फिर शुरू हो गई है, जिसमें 01 :00 बजे सत्ता पक्ष से जेपी नड्डा और कांग्रेस से जयराम रमेश के भाग लेंगे. वंदे मातरम' पर राज्यसभा में' चर्चा समाप्त होने के बाद चुनाव सुधार को लेकर उच्च सदन में बहस शुरू की जाएगी. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इसकी शुरुआत कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से अजय माकन, रणदीप सिंह सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह अपने विचार रखेंगे.