होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

sheopur news: अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मादा चीता वीरा और दो शावकों को मिलेगी आजादी, पर्यटक कर सकेंगे दीदार

sheopur news: अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मादा चीता वीरा और दो शावकों को मिलेगी आजादी, पर्यटक कर सकेंगे दीदार

भोपाल : टाइगर स्टेट के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश में चीतों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 8 नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में चीते भ्रमण कर रहे है। जिनके दीदार के लिए आए दिन दूर दूर से पर्यटक पहुंच रहे है। इसी कड़ी में आज विश्व चीता दिवस के अवसर पर सीएम मोहन मादा चीता वीरा और दो शावकों को खुले जंगल में छोड़ेंगे। यह कदम प्रोजेक्ट चीता के लिए एक नई उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार यह परिवार प्राकृतिक वातावरण में स्वतंत्र रूप से विचरण करेगा।

कार्यक्रम का आयोजन परौंद जंगल क्षेत्र में किया गया

जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन आज दोपहर 3 बजे के आस पास श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे और मादा चीता वीरा और उसके 10 महीने के दो शावकों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम का आयोजन परौंद जंगल क्षेत्र में किया गया, जो पार्क का वह हिस्सा है जहाँ पर्यटकों को भी प्रवेश की अनुमति है। 

नई सुविनियर शॉप का भी उद्घाटन किया जाएगा

सीएम मोहन इस दौरान कूनो नेशनल पार्क का 2026 कैलेंडर जारी करेंगे।  साथ ही “फ्री-रेंजिंग चीतों के क्लिनिकल मैनेजमेंट के लिए फील्ड मैनुअल” भी लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान पार्क में बनी नई सुविनियर शॉप का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे पर्यटकों के अनुभव को और समृद्ध करने के साथ ही संरक्षण जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। चीतों को रिलीज करने का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक वातावरण में ढालना, उन्हें जंगली व्यवहार के अनुकूल बनाना और प्राकृतिक शिकार पर निर्भरता बढ़ाना है।

तीन साल पहले मिली थी सौगात

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर तीन साल पहले मध्य प्रदेश को चीता परियोजना की सौगात मिली थी। उस वक्त नामीबिया से 8 चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। वर्तमान में कूनो पालपुर और गांधी सागर अभयारण्य में चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।


संबंधित समाचार