रायपुर: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। सरेंडर की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कोर्ट परिसर में भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की औपचारिक तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। आपत्तिजनक बयान मामले में अमित बघेल पिछले कई हफ्तों से फरार चल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई थी सख्ती
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए तीखी टिप्पणी की थी। अदालत ने कहा था कि उन्हें अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए और जिन-जिन राज्यों में FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी।
देशभर के 12 राज्यों में दर्ज हैं मामले
अमित बघेल पर देश के 12 राज्यों में FIR दर्ज है और वे करीब एक महीने से अधिक समय से पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने सभी FIR को एक साथ सुनवाई के लिए क्लब करने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने इसे भी अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि, “पुलिस आपको अलग-अलग राज्यों में ले जाएगी, आप देश की यात्रा का आनंद लीजिए।”