होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dabra Crime : ग्राहक को सब्जी खरीदना पड़ा भारी, मामला पहुंचा पुलिस के पास

Dabra Crime : ग्राहक को सब्जी खरीदना पड़ा भारी, मामला पहुंचा पुलिस के पास

राजेश सोनी, डबरा : डबरा के ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी मंडी से एक ग्राहक को सब्जी लेना भारी पड़ गया , ग्राहक और सब्जी वाले के बीच सब्जी तोल को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि सब्जी वाले ने लोहे का बांट उठाकर ग्राहक के सिर में मार दिया जिससे ग्राहक के सिर में गहरी चोटें आई है ।

जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी मंडी का है जहां राजकुमार मौर्य निवासी बिजपुर  डबरा सब्जी लेने के लिए ओवर ब्रिज के नीचे लगने वाली सब्जी मंडी पहुंचा जहां उसने एक ठेले से आलू मटर ली लेकिन उसे शंका हुई की तौल कम की है, जिसके चलते ग्राहक ने दूसरे दुकान पर सब्जी तुलवाई तो सब्जी निकली जिसके चलते उसने जहां से सब्जी खरीदी थी उस सब्जी के ठेले वाले के पास पहुंचा और कम तौल की बात की तो दोनों में बहस हो गई बहस इतनी बढ़ गई की सब्जी वाले ने लोहे का बांट ग्राहक के सिर में मार दिया , और सब्जी वाला ठेला छोड़कर भाग गया , जिससे ग्राहक के सिर में काफी गंभीर चोटे आई हैं , ग्राहक सिटी थाना पहुंचा जहां पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया और सब्जी के ठेले को फिलहाल पुलिस ने थाने में रखवा दिया है ।


संबंधित समाचार