होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आज तय हो जाएगा एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, 21 को किया जाएगा नामांकन...

आज तय हो जाएगा एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, 21 को किया जाएगा नामांकन...

नई दिल्ली: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से ही ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कौन होगा। राज्यपालों से लेकर कई दिग्गज नेताओं तक के नाम सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन चर्चाओं के बीच अब वो तारीख आ गई है, जब एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगने वाली है। आज यानी 17 अगस्त की शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की एक अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का चुनाव करने की दिशा में अहम किरदार निभाएगी। कहा जा रहा है कि इस बैठक में किसी एक नाम पर सहमति बना ली जाएगी।

उम्मीदवारी की रेस में चल रहा इनका नाम:

सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा के घर हुई बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य मंत्रियों ने जेपी नड्डा के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर व्यापक चर्चा की गई है । भाजपा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि कुछ नामों पर विचार किया गया है, जिस पर एनडीए की बैठक में सहमति बन जाएगी। बताया जा रहा है कि पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और आरएसएस विचारक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शेषादि चारी के साथ-साथ कुछ वर्तमान और पूर्व राज्यपालों के नामों को लेकर भी चर्चा हो रही है।

इन दिन हो सकता है नाम का ऐलान:

बीजेपी ने एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 21 अगस्त को दिल्ली में रहे। इससे पहले, 20 अगस्त को एनडीए डिनर पार्टी आयोजित होने की संभावना है, जिसमें सर्वसम्मति से उम्मीदवार के नाम को मंजूरी दी जाएगी और साथ ही इसकी घोषणा भी होगी। इसे लेकर भाजपा ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों के अपने सांसदों से कहा है कि वे दिल्ली में 6 से 9 सितंबर के बीच रहें, और इस दौरान उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा मुख्यालय के एक कार्यशाला में मतदान प्रक्रिया पर भाग लें। 

भाजपा की तरफ से प्रबल दावेदार:

आपको बता दें कि थावरचंद गहलोत भाजपा की तरफ से सबसे प्रबल दावेदार हैं।भाजपा इस पद के लिए अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को उम्मीदवार बना सकती है। फिलहाल जिन नामों पर पार्टी में विचार चल रहा है, उनमें कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दूसरा नाम सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का भी है। ओम माथुर अभी सिक्किम के राज्यपाल हैं। 73 साल के माथुर पार्टी के कद्दावर नेता है और राजस्थान से आते हैं। वे गुजरात के चुनाव प्रभारी तब रहे हैं, जब पीएम मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे। वे मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते हैं। माथुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक रह चुके हैं। इसके बाद हरिवंश नारायण सिंह का नाम है। आपको बता दें कि 30 जून 1956 को UP के बलिया के सिताबदियारा गांव में हरिवंश का जन्म हुआ। वहीं पहले पत्रकार भी रह चुके हैं। जदयू के टिकट पर  2014 में बिहार से उन्हें राज्यसभा सांसद चुने गए।


संबंधित समाचार