बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में अब तक 18 माओवादी मारे गए हैं। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। यह मुठभेड़ बीजापुर–गंगालूर मार्ग के जंगलों में हुई, जहां संयुक्त बलों ने नक्सलियों को घेरकर जवाबी कार्रवाई की।
तीन वीर जवानों को अंतिम सलामी
इस मुठभेड़ में DRG के तीन जवान शहीद हो गए। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद वाटिका में इन वीर जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई।
शहीद जवानों के नाम—
प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी (DRG बीजापुर)
आरक्षक दुकारू गोंडे (DRG बीजापुर)
जवान रमेश सोड़ी (DRG बीजापुर)
कई हथियार बरामद, दो जवान घायल लेकिन खतरे से बाहर
मुठभेड़ में दो DRG जवान घायल हुए हैं, जिनकी स्थिति अब स्थिर है। मौके से 303 राइफल, SLR और अन्य हथियार बड़ी संख्या में बरामद किए गए हैं।
एसपी जितेंद्र यादव के मुताबिक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है।
कुख्यात नक्सली कमांडर मंगू मोडियम ढेर
इस अभियान में नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के कुख्यात कमांडर वेल्ला मोडियम उर्फ मंगू मोडियम को भी मार गिराया गया। वेल्ला कई बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड था, जिनमें पेद्दाकोरमा में एक नाबालिग, एक छात्र और एक ग्रामीण की हत्या शामिल है। संगठन में वह इंटेलिजेंस विंग का कमांडर होने के साथ-साथ CYPCM और IC कंपनी नंबर 02 का भी नेतृत्व कर रहा था।
लाशों की संख्या बढ़ सकती है, क्षेत्र घेरा गया
गंगालूर के जंगलों में चल रहे इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने बड़े क्षेत्र को घेर लिया है। अब तक 15 माओवादी कैडर के शव बरामद करने की आधिकारिक पुष्टि हुई है, और संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौके से SLR, INSAS और 303 राइफलें भी बरामद की गई हैं।