होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Today News : मध्यप्रदेश में गिरे ओले, किसानों को करोड़ों की सौगात 

MP Today News : मध्यप्रदेश में गिरे ओले, किसानों को करोड़ों की सौगात 

MP Today News : राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सुबह हुए विवाद के बाद शाम को आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट की और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। फरियादी की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।

पुलिस के मुताबिक, हिमांशु पाटिल, नरेंद्र अहिरवार उर्फ भोले समेत कुल सात आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि पहले युवक के साथ कहासुनी हुई और बाद में शाम के समय एमपी नगर इलाके में उसे घेरकर पीटा गया। मारपीट के बाद आरोपियों ने फरियादी पर पेट्रोल डाला और आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकला। एमपी नगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश में बदला मौसम

मध्यप्रदेश में एक साथ तीन मौसमी सिस्टम सक्रिय होने से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। प्रदेश के 14 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उज्जैन, सागर, आगर मालवा और शाजापुर में ओलावृष्टि दर्ज की गई है, जबकि शाजापुर में बड़े आकार के ओले गिरने से जमीन पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई।

यहां बारिश की चेतावनी 

भोपाल और इंदौर में देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर और दमोह में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, नीमच और मंदसौर सहित कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। खराब मौसम के चलते ग्वालियर और शिवपुरी में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

खरगे–राहुल लेंगे एमपी कांग्रेस नेताओं की बैठक 

दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठक में एसआईआर, मनरेगा और संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, सीईसी सदस्य ओंकार सिंह मरकाम और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया मौजूद रहेंगे।

शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन आज 

राजधानी भोपाल में आज राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि रहेंगे। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा और शिक्षक हितैषी निर्णयों पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन होगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रदेशभर से करीब 4 हजार शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे। यह आयोजन संगठन के 55 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

किसानों को 210 करोड़ की सौगात

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के 7.10 लाख किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में कुल 210 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 29 जनवरी को विदिशा में आयोजित सोयाबीन भावांतर भुगतान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों को यह राशि वितरित करेंगे। योजना के तहत किसानों ने मंडियों में करीब 17 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन बेचा था। इससे पहले तीन चरणों में किसानों को लगभग 1300 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।


संबंधित समाचार