Morning Breaking: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अहम बैठकें लेंगे, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की आज प्रेस कांफ्रेंस, दिल्ली में छग कांग्रेस को लेकर आज अहम बैठक, आज से 3 दिवसीय रोजगार मेला शुरू.
मुख्यमंत्री लेंगे अहम बैठकें:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में अहम बैठकें लेंगे, इस बीच सीएम मंत्रालय में अलग अलग विभागों की बैठक होगी. ये बैठक वह सुबह 11: 30 से शाम 430 तक चलेगी. जहाँ पर मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद शाम 5 बजे CM ई-प्रगति को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
विजय शर्मा की आज PC:
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की आज प्रेस कांफ्रेंस होगी. ये PC दोपहर 12:30 बजे की जाएगी, इस बीच वह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपलब्धियों की जानकारी देंगे, ये कांफ्रेंस नया रायपुर के संवाद ऑडिटोरियम में आयोजित है.
रायपुर में 3 दिवसीय रोजगार मेला:
राजधानी रायपुर में आज से 3 दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेला की शुरुआत होगी. इस बीच 15 हजार रिक्त पदों के लिए मेला आयोजित है. इसके लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे, ये रोजगार मेला युवाओं को रोजगार देने के लिए 3 दिनों तक चलाया जाएगा.
छग कांग्रेस की दिल्ली में आज अहम बैठक:
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस को लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक होगी. ये बैठक राहुल गांधी और मालिकार्जुन खड़गे लेंगे. जिसमें PCC चीफ दीपक बैज, पूर्व CM भूपेश बघेल शामिल होंगे, इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. जहां पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही अगामी कार्ययोजनाओं को लेकर मंत्रणा होगी, साथ ही प्रदेश में कांग्रेस के अभियानों की भी समीक्षा होगी.