होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लाडला भैया योजना : शिव लाए लाडली अब मोहन लाएंगे लाडला योजना?, किया ऐलान

लाडला भैया योजना : शिव लाए लाडली अब मोहन लाएंगे लाडला योजना?, किया ऐलान

लाडला भैया योजना : मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की शुरूआत शिवराज सिंह ने की थी। इस योजना के तहत बहनों को बीते 15 माह से 1250 रूपये की राशि प्रदेश की करोड़ो बहनों के खातों में आंतरित की जाती है। इस योजना से मौजूदा बीजेपी सरकार को चुनावों में लाभ भी मिला और इस योजना की अपार सफलता के बाद अब मोहन सरकार प्रदेश के लाडले भैयाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे है। 

मोहन लाएंगे लाडला योजना?

बीते शनिवार को टीकमगढ़ पहुंचे सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में लाडला भैया योजना शुरू करने की बात कही है। लाडला योजना शुरूआत करने के संकेत दिए है। सीएम मोहन के इस संकेत के बाद माना जा रहा है कि मोहन सरकार प्रदेश के पुरूषों के लिए आर्थिक मदद देने के तौ पर लाडला भैया योजना की शुरूआत कर सकते है। 

बहनों को मिलेंगे 10 से 15 हजार...

प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश की लाडली बहनों को हर महीने 10 से 15 हजार रूपये देगी? जी हां यह भी सीएम मोहन ने टीकमगढ़ में किया है। सीएम मोहन ने कांग्रेस के कान खिंचते हुए कहा कि कांग्रेसी मजाक उड़ाते थे, वे कहते थे की योजना चल नहीं पाएगी।, लेकिन मैंने इस योजना में लाडली बहनों को हर माह 10 से 15 हजार रूपये करने का विचार किया है। इसके लिए अधिकारियों को आदेशित भी किया है। इस दौरान सीएम मोहन ने टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन जल्द करने की भी बात कही है। 

बहनों को रक्षाबंधन का शगुन

आपको बता दें मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने आज 10 अगस्त को प्रदेश की करीब 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तौहफा दिया। मोहन सरकार बहनों को 15वीं किस्त के 1250 और 250 रूपये रक्षाबंधन का शगुन की राशि बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से आंतरित की। कुल मिलाकर लाड़ली बहनों को 1500 रूपये की राशि खातों में ट्रांसफर की गई। और यह बड़ी सौगत सीएम मोहन यादव विजयपुर से दी।


संबंधित समाचार