MP Vidhan Sabha Monsoon Session : मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार 28 जुलाई से शुरू हो गया है। 8 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष सरकार को बिजली संकट, महंगाई और तबादला नीति जैसे मामलों पर घेरने की तैयारी में है, जबकि सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के मुद्दों और अपनी उपलब्धियों के जरिए जवाब देने की रणनीति बनाई है।
विजयवर्गीय बोले रंगबाजी दिख रही...
विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही से पहले वंदे मातरम का गान किया गया। इसके बाद सदन की कार्रवाही शुरू की गई। सदन में सचिवालय के कर्मचारी ड्रेस कोड में नजर आए, जिसको लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अध्यक्ष तोमर से कहा कि आपकी रंगबाजी दिख रही। वही पहले दिन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई और निधन को लेकर उल्लेख किया गया। वही कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने सरकार पर वादा खिलाफि का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा की सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलती है। ओबीसी आरक्षण ,युवाओं को रोजगार, सहित अन्य मुद्दों पर सरकार ने वादा खिलाफी की है।
तोमर ने लिया था जायजा
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को विधानसभा परिसर का निरीक्षण करते हुए सत्र की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्र का संचालन सुचारू और व्यवस्थित रूप से किया जाए। तोमर ने कहा कि विधानसभा परिसर मे कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया, विरोध प्रदर्शन पर जो रोक लगाईं है, वह भी नया नहीं है।
अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
यह भी बता दें कि विधानसभा के इस सत्र में 10 बैठकें होंगी। सत्र को लेकर विधायकों ने 3377 सवाल लगाए हैं। इसमें से 1718 तारांकित प्रश्न और 1659 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं। इसके अलावा 226 ध्यानाकर्षण, 1 स्थगन प्रस्ताव, 23 अशासकीय संकल्प लगाए गए हैं। राज्य सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावा 3 विधेयक भी सत्र में लाए जाएंगे।