Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की बेटियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मोहन सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह—निकाह योजना में कुछ बदलाव किए है। मोहन सरकार के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में संसोधन करते हुए तय किया गया है कि अब कम से कम 11 जोड़ा और ज्यादा से ज्यादा 200 जोड़ों का विवाह किया जाएगा।
नहीं होंगे हजारों विवाह
मोहन कैबिनेट में तय किया गया है कि पहले की तरह एक समय पर एक जगह 2 हजार जोड़ों का विवाह कराया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा। अब 200 जोड़ों का ही विवाह योजना के अतंर्गत कराया जाएगा। हालांकि विवाह में बेटियों को दी जाने वाली 49 हजार की सहायता राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने प्रभारी मंत्रियों को अपने अपने क्षेत्रों में जल समस्या को दूर करने के निर्देश दिए है। वही सीएम मोहन ने बताया है कि 27 अप्रैल को इंदौर में कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। साथ ही अगली कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी लाई जाएगी।
राजकीय शोक घोषित
कैबिनेट की बैठक में पोप फ्रांसिस के देहांत पर राजकीय शोक घोषित करने का निर्णय भी लिया गया। ग्वालियर में टेलीकॉम सेक्टर के प्रोडक्शन को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। तो वही कूनो से चीता रीलोकेशन को लेकर देशभर में प्रदेश सरकार की तारीफ हुई है।