BHOPAL BREAKING NEWS: जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम सिलावट की हुई सगाई, इस विधायक की बेटी बनी बहु

BHOPAL BREAKING NEWS: जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम सिलावट की हुई सगाई, इस विधायक की बेटी बनी बहु

Minister Tulsi Silavat son Bankim Silavat got engaged: भोपाल :मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम सिलावट की आज सगाई हो गई है। बंकिम सिलावट ने बैरसिया विधायक विष्णु खत्री की बेटी वसुधा खत्री से सगाई की है। सगाई समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि कुछ ही महीनों के अंदर दोनों की शादी की जाएगी। हालांकि अभी तक तारीखों का खुलासा नहीं हुआ है। 

सगाई की खुशी में दोनों परिवार झूमते नजर आए 

बता दें कि मंत्री तुलसी सिलावट अपने पुराने मित्र विधायक विष्णु खत्री की बेटी से अपने बेटे की शादी करने जा रहे है। हालांकि आज दोनों की सगाई हो गई है। बहुत जल्द शादी भी हो जाएगी। ऐसे में दोनों बीजेपी नेता समाधि बनाने पर काफी खुश है। इतना ही नहीं सगाई की खुशी में दोनों परिवार झूमते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। 


संबंधित समाचार