होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mexican Navy Plane Crash: मेडिकल मिशन पर जा रहा मैक्सिकन नेवी का विमान टेक्सास तट के पास क्रैश, 5 लोगों की मौत...

Mexican Navy Plane Crash: मेडिकल मिशन पर जा रहा मैक्सिकन नेवी का विमान टेक्सास तट के पास क्रैश, 5 लोगों की मौत...

अमेरिका के टेक्सास राज्य में सोमवार को एक दर्दनाक विमान हादसा सामने आया। मेडिकल मिशन पर जा रहा मैक्सिकन नेवी का एक छोटा विमान गैल्वेस्टन तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे के बाद समुद्र में बड़े पैमाने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

मेडिकल मिशन पर था विमान:

मैक्सिको की नौसेना (Mexican Navy) के अनुसार, यह विमान एक चिकित्सीय मिशन पर उड़ान भर रहा था। विमान में एक बच्चे सहित कुल 8 लोग सवार थे। इनमें  4 मैक्सिकन नेवी अधिकारी और 4 आम नागरिक शामिल थे। बताया गया है कि विमान में सवार दो लोग Michou and Mau Foundation से जुड़े थे, जो गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को इलाज उपलब्ध कराने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था है। फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

गैल्वेस्टन तट के पास हुआ हादसा:

यह हादसा सोमवार दोपहर टेक्सास के गैल्वेस्टन इलाके में एक कॉजवे के पास हुआ। गैल्वेस्टन, ह्यूस्टन से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित एक द्वीप है और एक लोकप्रिय समुद्री पर्यटन स्थल भी माना जाता है। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यूएस कोस्ट गार्ड और एजेंसियां मौके पर यूएस कोस्ट गार्ड ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही Federal Aviation Administration (FAA),  National Transportation Safety Board (NTSB) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। गैल्वेस्टन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि उनकी डाइव टीम, ड्रोन यूनिट, क्राइम सीन यूनिट और पेट्रोल टीम राहत एवं जांच कार्य में लगी हुई हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे दुर्घटनास्थल के आसपास न जाएं, ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा न पड़े।

क्या कोहरा बना हादसे की वजह:

हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौसम को संभावित कारण माना जा रहा है। नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे इलाके में घना कोहरा छा गया था, जिससे दृश्यता घटकर आधे मील तक रह गई थी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरे की स्थिति मंगलवार सुबह तक बनी रह सकती है।

मैक्सिकन नेवी ने जताया शोक:

मैक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की। नौसेना ने कहा कि वे स्थानीय अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू और जांच कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।


संबंधित समाचार