होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Indonesia Bus Accident: जावा द्वीप में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 16 यात्रियों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर...

Indonesia Bus Accident: जावा द्वीप में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 16 यात्रियों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर...

Indonesia Bus Accident: इंडोनेशिया में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मुख्य द्वीप जावा में टोल रोड पर एक इंटर-प्रोविंस यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब बस चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और बस सड़क पर बने कंक्रीट डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

जकार्ता से योग्याकार्ता जा रही थी बस:

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 34 यात्री सवार थे। यह बस राजधानी जकार्ता से ऐतिहासिक शहर योग्याकार्ता की ओर जा रही थी। हादसा सेंट्रल जावा के सेमारंग शहर स्थित क्राप्याक टोल-वे पर एक घुमावदार मोड़ पर हुआ। नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि सड़क का मोड़ और तेज रफ्तार हादसे की वजह मानी जा रही है।

घायलों की हालत बेहद गंभीर:

बुडियोनो के मुताबिक, पुलिस और राहत-बचाव दल दुर्घटना के करीब 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से 6 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं, 10 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान हुई फिलहाल पास के दो अस्पतालों में 18 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें 5 की हालत गंभीर 13 यात्रियों की स्थिति क्रिटिकल बताई जा रही है, डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की निगरानी कर रही है। हादसा इतना भयानक था कि यात्री बस से उछलकर गिरे हैं, रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख ने बताया कि हादसा बेहद भयावह था। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे कई यात्री उछलकर सड़क पर गिर पड़े, जबकि कुछ लोग बस के अंदर ही फंस गए।

इंडोनेशिया में पहले भी हो चुके हैं बड़े हादसे:

टीवी फुटेज में देखा गया कि बस एक तरफ पलटी हुई थी और पुलिस, राहतकर्मी व स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे थे। एंबुलेंस लगातार घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचा रही थीं। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में इस साल सितंबर महीने में भी एक बड़ा हादसा सामने आया था। उस समय सिदोअर्जो प्रांत में एक इस्लामिक स्कूल की इमारत ढहने से कई छात्रों की जान चली गई थी। बार-बार हो  रही ऐसी घटनाओं ने देश में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


संबंधित समाचार