Bhopal Metro : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भोपाल मेट्रों के चलने का इंतजार कर रहे शहर के बाशिंदों का इंतजार अब खत्म हो गया है। जल्द ही राजधानी में मेट्रों चलती दिखाई देगी तो वही शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। शहर में मेट्रों कब से चलेगी इसकी डेट सामने आ गई है।
कब चलेगी मेट्रों?
दरअसल, भोपाल में मेट्रों ट्रेन की शुरूआत कब से होगी, इसकी जानकारी भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने दी है। विधायक सबनानी ने कहा है कि मेट्रों प्रोजेक्ट का बचा हुआ काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। काम खत्म होते ही मेट्रों को चलाया जाएगा। वही दूसरे रूट्स को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
कहां से कहां चलेगी मेट्रो
विधायक सबनानी ने कहा है कि अभी फिलहाल मेट्रों की शुरूआत सुभाष नगर से एम्स तक के बीच चलाई जाएगी। यह रूट करीब 6.225 किमी का होगा। आने वाले दो से तीन सालों में अन्य रूटों को भी शुरू कर दिया जाएगा।
पुलिस कार्रवाई पर बोले सबनानी
विधायक सबनानी ने मेट्रों की जानकारी के बाद प्रदेश की कानून को लेकर कहा कि सीएम मोहन का सख्त आदेश है कि कानून का सख्ती से पालन हो। ऐशबाग पुलिसकर्मी मामले में कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि रक्षक है रक्षक की तरह रहे।