होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसा कांड: पति को नींद की गोली खिलाई, हाथ-पैर खाट से बांधे और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर ले ली जान

छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसा कांड: पति को नींद की गोली खिलाई, हाथ-पैर खाट से बांधे और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर ले ली जान

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हैरान कर देने वाली और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या उसी की मासूम बेटी के सामने कर दी। यह घटना रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाली है। जहां महिला ने पहले तो पति को नींद की गोली खिलाई, फिर उसकी हत्या कर दी।मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना यूपी के मेरठ कांड की तरह ही बेहद भयावह और दुखद है। 

यह वारदात सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के बकनाकला गांव की है। यहां रहने वाले 32 वर्षीय मोहम्मद उम्मत अपनी पत्नी मेहरून निशा और पांच साल की बेटी के साथ रह रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि मेहरून निशा का किसी और व्यक्ति से प्रेम संबंध चल रहा था। जब उसके पति मोहम्मद उम्मत को इस बारे में पता चला, तो दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा। पति जब भी पत्नी को टोका-टोकी करता, तो मेहरून को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता था। इन्हीं झगड़ों और टकरावों से तंग आकर मेहरून ने अपने पति को मारने की योजना बना डाली।

कैसे की गई हत्या?

घटना वाले दिन महिला ने अपने पति को पहले नींद की गोलियों की ओवरडोज दी, जिससे वह गहरी नींद में चला गया। इसके बाद, महिला ने पति के हाथ-पैर खाट से बांध दिए और फिर अपने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब महिला ये सब कर रही थी, तब उनकी 5 साल की बेटी वहां मौजूद थी। हत्या के बाद महिला ने अपनी बेटी को साथ लिया, घर को बाहर से ताला लगाकर, पास के एक और घर में जाकर सोने चली गई, ताकि किसी को शक न हो।

बेटी ने किया पूरी सच्चाई का खुलासा:

अगली सुबह 5 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां की करतूत पड़ोसियों को बता दी। बच्ची की बात सुनकर पड़ोसी दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि युवक की मौत हो चुकी है। महिला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

क्या प्रेमी भी शामिल था?

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला का अवैध संबंध किसी और से चल रहा था। अब पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला का प्रेमी भी इस हत्या की साजिश में शामिल था या नहीं। फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और केस की गहराई से जांच की जा रही है।


संबंधित समाचार