जावेद खान, ग्वालियर : ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदर कंपू स्थित अजयपुर के पास सांवरिया धाम कॉलोनी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में संचालित हो रही थी। आग लगते ही एक के बाद एक एलपीजी सिलेंडर फटने लगे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।
6 सिलेंडर ब्लास्ट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर तीन सिलेंडर फटने की पुष्टि की गई है, जबकि स्थानीय लोगों का दावा है कि कुल छह सिलेंडर धमाके हुए। मौके से चार सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
छह फायर ब्रिगेड से आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, दमकल अमला और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह सिलेंडर में आग लगना बताई जा रही है।
घटना में दो लोग झुलसे!
अग्निकांड के दौरान एक बच्ची और एक व्यक्ति के झुलसने की खबर सामने आई थी, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस टीम को किसी गंभीर हताहत की पुष्टि नहीं हुई है। आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह नमकीन फैक्ट्री पुनीत राठौर नामक व्यक्ति की थी, जो अपने घर में ही फैक्ट्री संचालित करता था। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन मौके से गायब बताया जा रहा है। फायर ऑफिसर ने स्थानीय लोगों के रवैये पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि पूछताछ के दौरान किसी ने भी फैक्ट्री संचालक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं और रिहायशी इलाके में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री को लेकर भी जांच की जा रही है।