होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

KYLIAN MBAPPÉ : काइलियन एम्बाप्पे के हाथ नहीं लगी फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी , पर अपने शानदार प्रदर्शन से लियोनेल मेस्सी को छोड़ा पीछे

KYLIAN MBAPPÉ : काइलियन एम्बाप्पे के हाथ नहीं लगी फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी , पर अपने शानदार प्रदर्शन से लियोनेल मेस्सी को छोड़ा पीछे

 Kylian Mbappé : फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार दुनिया के हर कोने में देखने को मिला. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला रोमांच के चरम पर तब पहुंचा जब लियोनेल मेसी और एम्बापे के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. लेकिन अंत में जीत उस टीम की हुई जिसे 36 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार था.

READ MORE : एक बार फिर चीन में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, अस्पतालों में हालत हुए गंभीर

इतना ही नहीं, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए. मेसी के हाथ भले ही ट्रॉफी आई हो लेकिन फ्रांस के स्टार एम्बापे से वह पीछे रह गएफीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर था. पहले 90 मिनट का खेल हुआ. उसके बाद 30 मिनट का एक्ट्रा टाइम और फिर आया पेनल्टी शूट. मैज में कुल 12 गोल हुए. जिसमें से 7 गोल मेसी और एम्बापे से देखने को मिले. एम्बापे ने 4 गोल किए जबकि मेसी के खाते में 3 गोल आए. (AP) अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल मेसी ने पेनल्टी में किया और टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. इसी गोल के साथ मेसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे. क्योंकि उनके टूर्नामेंट में 6 गोल पूरे हुए थे. यह गोल उन्होंने 23वें मिनट में दागा था. (AP)मेसी द्वारा बढ़त दिलाने के बाद एंजल डी मारिया ने अपनी छाप छोड़ी और टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. लेकिन उसके बाद एम्बापे ने अपनी ताकत को आजमाया. फाउल के चलते एम्बापे ने फ्रांस को पहली सफलता दिलाई. इसी गोल के साथ उनके भी टूर्नामेंट में 6 गोल हो चुके थे. यह गोल एम्बापे ने 80वें मिनट में दागा था. (AP)एम्बापे ने अपनी आक्रमकता जारी रखी और 97वें सेकेंड में दूसरा गोल दाग दिया. यह दागकर उन्होंने 2-2 से अर्जेंटीना की बराबरी कर ली. इसी के साथ उन्होंने मेसी को भी पीछे छोड़ दिया था.

READ MORE : संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा ने रखी संसदीय दल की मीटिंग

वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे. (Twitter/Kylian Mbappé) इस बराबरी के साथ मैच एक्ट्रा टाइम में चला गया. इसमें पहले हाफ में कोई भी गोल देखने को नहीं मिला लेकिन 108वें मिनट में मेसी ने अपनी टीम को एक बार फिर बढ़त दिलाई. उन्होंने एक अजीबोगरीब प्रयास से गोल कर राहत की सांस ली. इस गोल के साथ ही एम्बापे और मेसी बराबरी पर आ गए थे. (AP)पूरे 10 मिनट तब हुए जब एम्बापे ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. वह अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़ रहे थे. उन्होंने 118वें मिनट में तीसरा गोल दागकर टीम को वापसी दिला दी और मैच की दिशा और दशा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया.

latest news Videos यहां देखें:

 

 

 


संबंधित समाचार