Vijay Shah Controversial : कांग्रेसियों ने विजय शाह की गंदी जुबान को फिनायल डालकर किया साफ़ 

Vijay Shah Controversial : कांग्रेसियों ने विजय शाह की गंदी जुबान को फिनायल डालकर किया साफ़ 

Vijay Shah Controversial : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश से लेकर देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। खास तौर पर विपक्षी दल कांग्रेस उनक इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी कड़ी में कोटा कांग्रेस का एक अनूठा प्रदर्शन सामने आया है। राजस्थान के कोटा में कांग्रेसियों ने एक क्रिएटिव तरीका विरोध का अपनाया है। 

कोटा कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह की गंदी जुबान को फिनायल से साफ किया है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियों में कांग्रेसी नेता शाह के एक पोस्टर पर उनकी जुबान बनाई गई जिसे फिनायल से साफ किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेसी बदजुबानी नहीं चलेगी, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे है। कोटा कांग्रेस ने अपने इस अनूठे प्रदर्शन के माध्यम से मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। 

कांग्रेसियों का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने भारत की बेटी के बारे में अपशब्द बोले है। विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को ही नहीं बल्कि पूरी आर्मी को अपमानित किया है और भारतीय जनता पार्टी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। कांग्रेसियों ने कहा है कि मंत्री बार बार माफी मांगकर नाटक कर रहे है, ये मंत्री पद बचाने का नाटक है। उनको अगर माफी मांगनी है तो वे स्वयं जाएं और अपना इस्तीफा दे और देश की मीडिया के सामने आए। 


संबंधित समाचार