होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Rameshwar Sharma : डिंपल भारत की बेटी, औक़ात में रहे मौलाना : रामेश्वर शर्मा

Rameshwar Sharma : डिंपल भारत की बेटी, औक़ात में रहे मौलाना : रामेश्वर शर्मा

Rameshwar Sharma : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर मौलाना राशिद द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध की आग अब मध्यप्रदेश की राजनीति तक पहुंच गई है। भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा मौलाना का विरोध करते हुए जमकर बिफरे है।

डिंपल भारत की बेटी

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की देखिए एक तो मौलाना को अपनी औकात में रहना चाहिए भारत की किसी भी बेटी से जो जिस तरह की शब्दों का उसने इस्तेमाल किया है। शर्मा ने आगे कहा है​ कि वह किसी भी मौलाना को यह शब्द इस्तेमाल करने का ना अधिकार पहले था, ना अब है, ना आने वाले दिनों में होगा। राजनीतिक दृष्टि से वह बेटी किसी की भी पत्नी हो सकती है कोई दल की नेता हो सकती है, पर वह भारत की बेटी है।

जूते से होगा स्वागत...

रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा है​ कि ध्यान रखना डिम्पल हमारे भारत की बेटी है उसके बारे में मौलाना ने जो शब्द व्यक्त किए हैं मौलाना को माफी भी मांगना पड़ेगा वरना मौलाना ध्यान रखना इसके परिणाम तुम्हें गंभीर भूगतने  पड़ेंगे भारत की बेटी के बारे में दृष्टि साफ रखो औकात में रहो मौलाना तो बेहतर होगा अगर तुमने डिंपल को यह सोचकर गाली अपशब्द दिए हैं कि वह  सपा दल की नेता है और इसलिए सपा में मुसलमान कुछ भी बोल सकते हैं सपा में बोल सकते हो लेकिन बेटी वह हिंदुस्तान की है और डिंपल भारत की बेटी है और हम सब की बहन है उसके खिलाफ जो तुमने टिप्पणी की है माफी मांगो अन्यथा जूते से तुम्हारा स्वागत होगा।


संबंधित समाचार