भोपाल। काटजू अस्पताल में शनिवार शाम सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया। डॉ. तिवारी काटजू अस्पताल की सायंकालीन ओपीडी में निरीक्षण करने पहुंचे थे। सीएमएचओ ने ओपीडी का निरीक्षण किया तो वहां मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते हुए दिखे। निरीक्षण के दौरान 6 डॉक्टर्स ड्यूटी से गायब थे।
डॉ. तिवारी ने ड्यूटी टाइम में गायब रहने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने के साथ नोटिस भी जारी किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक आदर्श केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है। मरीजों को समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहना आवश्यक है।