
जगदलपुर : प्रदेश के जगदलपुर में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को कमरा नहीं दिए जानें को लेकर आज कांग्रेसियों ने जबरदस्त हंगामा किया है. इस बीच कमरा दिए जानें को लेकर विपक्षी पार्षदो में 48 घंटे का समय दिया था, और आज 48 घंटा पूरा होते ही कांग्रेस संगठन के तमाम नेता व पार्षद दल ने नगर निगम के दफ्तर में ताला जड़ने निकल थे. लेक़िन बड़ी सांख्य में उपस्थित पुलिस बल के जवानों ने चारों ओर बेरीकेड्स लगाकर उनको रोकने का प्रयास किया गया था . जैसे ही नेता प्रतिपक्ष और पार्षद दल निगम दफ़्तर के पास लगे बेरीकेड्स को पार करने की कोशिश करने लगें तभी मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक दिया था .
कमरे को लेकर गरमाई राजनीति :
पुलिस की टीम और पार्षदों के बीच धक्का मुक्की होती रही थी, और बीच सड़क पर बैठा कर कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर और आयुक्त के खिलाफ़ नारेबाजी करते रहे. वहीं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस संगठन ने महापौर के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है, और कहा कि, भाजपा में जानें के बाद महापौर बदले की राजनीति कर रही हैं. और निगम को छोड़ भाजपा के इशारों में काम कर रही हैं. पुलिस ने कांग्रेस संगठन के सभी नेता पहुंचने लगें तो कमरे को लेकर जगदलपुर में राजनीति गरमाई हैं।