होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP TRANSFER NEWS2024: IPS योगेश देशमुख बने नए एडीजी इंटेलिजेंस, देर शाम गृह विभाग ने आदेश किया जारी

MP TRANSFER NEWS2024: IPS योगेश देशमुख बने नए एडीजी इंटेलिजेंस, देर शाम गृह विभाग ने आदेश किया जारी

भोपाल : मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 18 दिन से खाली चल रहे एडीजी इंटेलीजेंस के पद पर गृह विभाग ने नियुक्ति कर दी है।  जिसके तहत अब से आईपीएस योगेश देशमुख नए एडीजी इंटेलिजेंस होंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। देशमुख अब तक मध्य प्रदेश साइबर सेल के एडीजी पद पर पदस्थ थे. हालांकि योगेश देशमुख के पास एडीजी साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। योगेश देशमुख 1995 बैच के IPS ऑफिसर है। 

दशहरा की छुट्‌टी के दिन गृह विभाग ने आदेश किया जारी 

इससे पहले एडीजी इंटेलीजेंस का पद संभाल रहे जयदीप प्रसाद को हाल ही में लोकायुक्त का प्रभारी डीजी नियुक्त किया गया था। उनके इस स्थानांतरण के बाद से एडीजी इंटेलीजेंस का पद रिक्त था। गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार देर रात आदेश जारी किए।


संबंधित समाचार