होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

तीसरी कक्षा के मासूम दलित छात्र को स्कूल का मटका छूने की तालिबानी सजा, स्कूल के अध्यापक ने घूंसों से पीटा, मासूम की अस्पताल में मृत्यु

तीसरी कक्षा के मासूम दलित छात्र को स्कूल का मटका छूने की तालिबानी सजा, स्कूल के अध्यापक ने घूंसों से पीटा, मासूम की अस्पताल में मृत्यु

JALORE : सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर में एक बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 20 जुलाई को सामान्य दिनों की तरह इंद्र स्कूल गया था। सुबह करीब साढ़े दस बजे उसे प्यास लगी। उसने स्कूल में रखी मटकी से पानी पी लिया। उसे नहीं पता था कि यह मटकी स्कूल के टीचर छैल सिंह के लिए रखी गई है। इससे सिर्फ छैल सिंह ही पानी पीते हैं। इसके बाद छैल सिंह ने इंद्र को बुलाया और उसका कॉलर पकड़ कर उसके मुंह पर पूरी ताकत से मुक्कों की बरसात कर दी, मुक्कों का आघात इतना जबरदस्त था की बच्चे के कान की नस फट गई, उसकी दाहिनी आंख पर भी अंदरुनी चोटें आईं। इसके बाद जातिसूचक गालियां देते हुए टीचर छैल सिंह ने बच्चे को स्कूल से भगा दिया, घर जाने के बाद बच्चे की हालत देख घर वाले घबरा गए, लेकिन टीचर के ऊंची जाती से होने की वज़ह से डर कर चुप रह गए, फिर जब पिटाई के बाद इंद्र की तबीयत खराब होने लगी तो उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए। यहां से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था। हालांकि, तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे. जहां शुरुआती जांच में सामने आया कि पिटाई से बच्चे के कान की नस फट गई थी, वहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे छात्र की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हडकंप मच गया और आरोपी टीचर को गिरफ्तार करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा. फिर 21 दिन बाद  हरकत में आई सायला पुलिस ने शनिवार को बच्चे की मौत के बाद शाम में टीचर छैल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जालोर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि मर्डर और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। टीचर को हिरासत में लिया गया है।

 


संबंधित समाचार