Indians are being deported from Sudan : सूडान देश में बीते 72 घंटों से थमी जंग के बाद बीते 1 दिन में साढ़े पांच सौ से ज्यादा भारतीयों को निकाला जा चूका है और इन सभी भारतीयों को सऊदी अरब के जेद्दाह लाया जा चूका है सूडान में 4 हजार से भारतीय लोग रहते थे।
देश के अन्य हिस्सों में अभी तक जंग जारी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से मिली जानकारी के अनुसार 'ऑपरेशन कावेरी' के जरिये अभी तक पहले चरण में 278 भारतियों के जेद्दाह लाया गया है और अब इन्हें जल्द ही भारत एयरलिफ्ट कर दिया जायेगा।
watch latest news video: