होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर में IND vs NZ T20 मैच: CSCS ने जारी की टिकट दरें, आज से ऑनलाइन बिक्री शुरू

रायपुर में IND vs NZ T20 मैच: CSCS ने जारी की टिकट दरें, आज से ऑनलाइन बिक्री शुरू

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मैच से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स के लिए विशेष टिकट व्यवस्था

CSCS ने बताया कि T20 मैच के लिए स्टूडेंट टिकट ₹800 में उपलब्ध कराई जाएगी। टिकट काउंटर से एक छात्र को केवल एक ही टिकट मिलेगी।
अन्य दर्शकों के लिए टिकट दरें इस प्रकार होंगी—

अपर सिटिंग: ₹2000

लोअर सिटिंग: ₹2500, ₹3000 और ₹3500

सिल्वर सिटिंग: ₹7500

गोल्ड सिटिंग: ₹10,000

प्लैटिनियम सिटिंग: ₹12,500

कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹25,000

15 जनवरी से ऑनलाइन टिकट बिक्री

मैच की टिकटों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ticketgenie.in के माध्यम से की जाएगी। 15 जनवरी शाम 7:30 बजे से दर्शक टिकट खरीद सकेंगे।
ऑनलाइन एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद पाएगा। वहीं 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

स्टेडियम में फूड व्यवस्था पर विशेष निर्देश

CSCS ने बताया कि स्टेडियम के भीतर फूड बेचने वालों को अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने की कीमतें लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्टेडियम परिसर में फूड मेन्यू और रेट लिस्ट भी प्रदर्शित की जाएगी। हालांकि, फूड आइटम्स के अंतिम रेट अभी तय नहीं किए गए हैं।


संबंधित समाचार