होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

श्रेयस अय्यर पहली बार इंजरी के बाद आए सामने, जानिए क्या कब होगी मौदान में वापसी... 

श्रेयस अय्यर पहली बार इंजरी के बाद आए सामने, जानिए क्या कब होगी मौदान में वापसी... 

Shreyas Iyer Fitness Update: भारत के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर अब वापस अपने देश आ गए हैं, वहीं उनकी रिकवरी भी अभी जारी है, लेकिन इन सब सकारात्मक संकेतों के बावजूद भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में उनके खेलने की संभावना कम है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर लगी गंभीर चोट से वह अभी धीरे-धीरे उबर रहे हैं। सूत्रों मुताबिक चोट लगने के बाद जैसा सोचा गया था, उससे कहीं ज्यादा अय्यर की हालत गंभीर थी, और घटना के बाद ऑक्सीजन स्तर एक समय उनका 50 तक गिर गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पुष्टि की लगभग 10 मिनट तक वह ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। उनके चारों ओर पूरी तरह से अंधेरा छा गया था, साथ ही  सामान्य होने में उन्हें कुछ समय लगा।'

पिछले हफ़्ते मिली अस्पताल छुट्टी:

मुंबई के ये बल्लेबाज़ जिन्हें अस्पताल से पिछले हफ़्ते छुट्टी मिली थी, वह क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का डाइविंग कैच लेते समय चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें बहुत दर्द हो रहा था और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में पता चला था कि श्रेयस के स्प्लिन में चोट लगने की वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी। जिसके लिए उनकी एक माइनर सर्जरी हुई थी, इसके बाद कुछ दिन आईसीयू में उन्हें रखा गया था। हालांकि, कुछ दिन बाद वो आईसीयू से बाहर आ गए थे। 
 
पूरी तरह से फिट होने में लगेगा समय:

अब श्रेयस भारत लौट आए हैं और फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में है और कहा जा रहा है कि मैच फिटनेस हासिल करने में उन्हें पूरी तरह से एक महीना लग सकता है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'बोर्ड और चयन समिति चोट के बाद उन्हें जल्दबाज़ी में वापस नहीं लाना चाहती। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी और समय लगेगा और दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है।'

आपके प्यार-देखभाल के लिए शुक्रिया: अय्यर 

भारत को 14 नवंबर से शुरू  होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में तीन वनडे मैच खेलने हैं। इस झटके के बावजूद, अय्यर सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में काफी खुश नज़र आए, उन्होंने धूप में आराम करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'सूरज एक बेहतरीन थेरेपी रही है। वापस आकर आ


संबंधित समाचार