होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : सावधान! MP के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update : सावधान! MP के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित दो दर्जन से अधिक जिलों में मंगलवार को सुबह से शाम तक तेज से मध्यम बारिश हुई। राजधानी में शाम 5 से 5:30 बजे के बीच ही आधे घंटे में 12.2 मिमी बारिश हो गई। इससे सड़कें बह निकलीं। दिन का पारा आधा डिग्री बढ़कर इस महीने का सर्वाधिक 33 डिग्री रहा, जो बारिश के बाद करीब 6 डिग्री गिरकर 27 डिग्री के नीचे पहुंच गया। गुरुवार से नया सिस्टम बनने से भोपाल सहित प्रदेशभर में बारिश की रफ्तार तेज होगी। 

कई जिलों में जारी रहेगी बारिश

इससे पहले बुधवार और गुरुवार को लोकल सिस्टम और आसपास सक्रिय सिस्टमों से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को कई जिलों में मध्यम बारिश का यलो अलर्ट है, जबकि गुरुवार के बाद बारिश बढ़ेगी। प्रदेश में मंगलवार तक दीर्घावधि औसत से 52 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश 68 फीसदी और पश्चिमी हिस्से में औसत से 36 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इससे कई जिलों में खेतों में खड़ी फसलें खराब होने का अनुमान है। ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलों में अतिवृष्टि के कारण फसलें ज्यादा खराब होने का अनुमान है। छतरपुर जिले में भी फसलें खराब हुई हैं।

यहां गिरा झमाझम पानी 

बालाघाट, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बैतूल, डिंडोरी, सीहोर, नरसिंहपुर में मध्यम बारिश होगी। रायसेन, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सागर में देर शाम तक मध्यम बारिश जारी रही।

यहां तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बुधवार तक नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, उमरिया, पन्ना, छतरपुर जिलों में मध्यम बारिश होगी।


संबंधित समाचार