होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दिल दहलाने वाली सजा!, कार में किस करते पकड़े गए कपल तो सबके सामने मारे 21 कोड़े, लड़की वहीं हुई बेहोश 

दिल दहलाने वाली सजा!, कार में किस करते पकड़े गए कपल तो सबके सामने मारे 21 कोड़े, लड़की वहीं हुई बेहोश 

Indonesia: दुनिया में इतने सारे देश हैं जहां से अजीबोगरीब खबर आते रहते हैं, इसी बीच इंडोनेशिया से खबर आ रही है. जहां एक कार में किस करते पकड़े जाने पर 23 साल की रो और 24 साल के एम को सबके सामने कोड़ों से मारने की बेदर्द सजा दी गई है। ये युवक युवती का गुनाह सिर्फ इतना ही है कि ये कपल पार्किंग में खड़ी कार के अन्दर एक दूसरे को किस कर रहे थे. और फिर अथॉरिटीज ने इन्‍हें देख लिया और इसके बाद दोनों को सबके सामने 21 कोड़े मारे गए. 

बता दें, इंडोनेशिया में अविवाहित युवाओं को किस या फिर यौन संबंध बनाने पर इस तरह से कड़ी सजा दी जाती है. 
   
बस्टनुल सलातिन परिसर में सबके सामने मारे गए कोड़े:
गुनाह करने वाले दोनों आरोपियों को सुमात्रा द्वीप पर बस्टनुल सलातिन परिसर में दोनों को 21-21 कोड़े सबके सामने मारे गए. सार्वजनिक जगह पर जिस समय दोनों को कोड़े मारे जा रही थी उस वक्त आस पास के लोग इन्हें देख रहे थे. पिटाई के दौरान दर्द से चिकते हुए महिला फर्श पर गिर गई और बेहोश हो गई. 

read more : 2000 रुपये के नोट्स बैंकिंग सिस्टम में लौटे वापस, जिसकी कीमत 1.8 लाख करोड़ रुपये

 


संबंधित समाचार