होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dabra News : डबरा में देहदानी किसान को गार्ड ऑफ ऑनर, कॉलेज को देहदान

Dabra News : डबरा में देहदानी किसान को गार्ड ऑफ ऑनर, कॉलेज को देहदान

राजेश सोनी, डबरा : डबरा के बिजकपुर गांव में एक प्रेरणादायक और भावुक दृश्य देखने को मिला, जब देहदान करने वाले वृद्ध किसान छोटेलाल जाटव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सम्मान दिया गया। किसान के निधन के बाद परिजनों ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए देहदान का निर्णय लिया। यह देहदान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के देहदान प्रोत्साहन अभियान के तहत किया गया।

राजा मेडिकल कॉलेज को देहदान

शासन के निर्देशानुसार ग्वालियर के शासकीय गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को देहदान किया गया। इस दौरान भितरवार पुलिस मौके पर गांव पहुंची और पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को भावुक कर दिया।

किसान की थी देहदान की इच्छा

मृतक के पुत्र वीरेंद्र जाटव ने बताया कि उनके पिता छोटेलाल जाटव जीवनभर सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। उनकी स्पष्ट इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उनका शरीर दान किया जाए, ताकि यह समाज और मानवता के काम आ सके। उनका मानना था कि देहदान और अंगदान से चिकित्सा शिक्षा को लाभ मिलता है और कई लोगों को नई जिंदगी मिलने का रास्ता खुलता है।

समाज के लिए प्रेरणा

छोटेलाल जाटव के इस निर्णय से क्षेत्र में देहदान को लेकर सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल बना है। ग्रामीणों ने इसे समाज के लिए अनुकरणीय कदम बताते हुए कहा कि ऐसे कार्य लोगों को देहदान और अंगदान के लिए आगे आने की प्रेरणा देते हैं।


संबंधित समाचार