होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Good news for private job seekers: 10 साल तक प्राइवेट जॉब करने वालों को मिलेंगी पेंशन, लाभ उठाने के लिए केवल एक शर्त

Good news for private job seekers: 10 साल तक प्राइवेट जॉब करने वालों को मिलेंगी पेंशन, लाभ उठाने के लिए केवल एक शर्त

Good news for private job seekers: प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है, अगर 10 साल तक प्राइवेट जॉब कर लेते हैं तो आप पेंशन के हक़दार हो जाएंगे, ये सिर्फ सरकारी नौकरी में होता था लेकिन अब यह PRIVATE JOB में भी होगा। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए केवल एक शर्त राखी गई है, जिसे कर्मचारी को पूरा करना जरूरी होता है. क्या है वो एक शर्त जानने के लिए आगे पढ़ें। 

यह भी पढ़ें: छठ पूजा की प्रसाद तैयार करते वक़्त ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 7 पुलिसकर्मी समेत 30 गंभीर रूप से जख्मी

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको 10 साल का जॉब करना अनिवार्य है और आपका PF या UAN अकाउंट एक ही होना चाहिए. अगर आप 9 साल और 6 महीने का भी जॉब किए हो तो उसे भी 10 साल में काउंट किया जायेगा लेकिन यह केवल 9 साल 5 महीने से ज्यादा तक ही ALLOW होगा उससे कम में आपको पेंशन नहीं मिलेगा वह पुरे 10 साल होने के बाद ही मिल पायेगा, अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपके हर महीने के सैलरी से 12 % pf कटता होगा जो आपके pf या  UAN अकॉउंट में जाता है, उसी अकाउंट में आपका पेंशन प्राप्त होगा और अगर 10 साल के बीच में आप नौकरी चेंज किये या कुछ सालों तक नौकरी नहीं किए तो भी आपका UAN ACCOUNT एक ही रहेगा फिर आपके 10 साल के नौकरी पुरे हो जाने के बाद आपको पेंशन मिल जाएगी। 


संबंधित समाचार