सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपी स्थानीय क्षेत्र के निवासी है। जिनसे पीड़िता की जान-पहचान स्कूल आने-जाने के दौरान हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं छात्र
घटना सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र की है। जहां 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता सीधी शहर के एक निजी स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पीड़िता ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी ने पहले दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज
इसके बाद आरोपी ने अपने तीन दोस्तों से बारी बारी दुष्कर्म करवाया। यह जघन्य वारदात लंबे समय तक चलती रही, लेकिन डर और शर्म के कारण पीड़िता चुप रही। आखिरकार गुरुवार को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से भादवि की धारा 376, 376(2)(n), 376(3), 506 तथा पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान
पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली है। अलग-अलग टीमें उनकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पीड़िता यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। अभी पीड़िता काफी सहमी हुई है। वही घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे है।