होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का छग दौरा: आज बिलासपुर के अटल विवि दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, छात्रों को देंगे उपाधि...

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का छग दौरा: आज बिलासपुर के अटल विवि दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, छात्रों को देंगे उपाधि...

रायपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे। वे गुरुवार देर शाम रायपुर पहुंचे, जहां रायपुर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आज बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उपाधि और मेडल प्रदान किए जाएंगे।

केंद्रीय सचिवालय का नाम बदलने पर पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया:

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय रखी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर ‘सेवातीर्थ’ और केंद्रीय सचिवालय का नाम ‘कर्तव्य भवन’ किए जाने पर उन्होंने इसे “सकारात्मक कदम” बताया। उन्होंने कहा “यह राजनीतिक विषय हैं, जो बदलाव हुए हैं, अच्छे किए गए हैं।” उनका यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि PMO नामकरण के बाद से यह विषय देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले कोविंद ‘मामला संसद में लंबित’:

जब पत्रकारों ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर उनकी राय पूछी, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले पर उनकी कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है, क्योंकि विषय इस समय संसद की प्रक्रिया में लंबित है। उन्होंने कहा “यह मामला संसद में पेंडिंग है, आगे का निर्णय वहीं लिया जाएगा।” यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी प्रणाली का अध्ययन करने वाली हाई-लेवल कमेटी के अध्यक्ष स्वयं कोविंद रहे हैं।

दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां पूरी:

पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर छात्रों और नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शोधकर्ता और अतिथि शामिल होंगे, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उपाधि और मेडल प्रदान किए जाएंगे।


संबंधित समाचार