होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Jagran Lakecity University: अखाड़ा बना JLU का कैंपस, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, FIR दर्ज

Jagran Lakecity University: अखाड़ा बना JLU का कैंपस, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, FIR दर्ज

भोपाल ; मध्यप्रदेश की भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट के चलते कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि ये मारपीट भोपाल  के बदमास यासीन मलिक व नागौद के Ex. MlA गगनेन्द्र प्रताप के बेटे राघवेंद्र के साथ हुई। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह घटना रविवार रात की

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जहां जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में एनुअल फंक्शन के दौरान किसी बात पर यासीन मलिक व नागौद के Ex. MlA गगनेन्द्र प्रताप के बेटे राघवेंद्र के बीच बहस शुरू हो गई और विवाद धीरे धीरे कर इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसको देखते हे देखते जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी का कैंपस अखाड़ा में तब्दील हो गया। 


संबंधित समाचार