भोपाल : मध्यप्रदेश में बिजली चोरी करने वालों को अब पुलिस करंट जैसा झटका देने जा रही है। जी हां मध्यप्रदेश की मोहन सरकार जल्द ही भोपाल सहित 6 शहरो में बिजली थाने खोलने जा रही है। जहां पर अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ बिजली चोरी को रोका जाएगा। बल्कि बिल वसूली करने में भी असानी होगी।
पहले चरण में इन शहरों में खोले जाएंगे थाने
पहले चरण में बिजली विभाग की ओर से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में एक-एक बिजली थाने खोले जाएंगे। पहला थाना इंदौर के पोलोग्राउंड मुख्यालय और दूसरा थाना उज्जैन के ज्योतिनगर मुख्यालय में बनाया जाएगा। इसके लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। बता दें कि, यहां पर मौजूद पुलिस का काम बिजली चोरी, केबल चोरी, कर्मचारियों के साथ मारपीट समेत अन्य घटनाओं पर मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करके केस डायरी तैयार करना होगा।
एक थाने में इतने लोगों का होगा स्टाफ
बिजली थाने को तैयार करने में लगभग 25-30 लाख रुपए का खर्च आएगा। थाने में 10 लोगों का स्टाफ होगा। जिसमें एक टीआई, दो एएसआई, 5 पुलिसकर्मी, 1 कंप्यूटर ऑपरेटर और एक सहायक उप निरीक्षक होगा। साथ ही 50-50 फीसदी महिला-पुरुष कर्मचारी रखने की योजना है।