
earthquake in turkey : रविवार की रात सब अपने घरो में गहरी नींद में सो रहे थे सोमवार की सुबह हो रही थी तभी अचानक तुर्किये और सीरिया में समेत 2 और देशो में दर्दनाक भूकंम्प से न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है कितने लोग बेघर हुए यो कई लोगों ने अपने अपनों को अपने आँखों के सामने मौत की मुंह में जाते देखा है। तस्वीरें देख दिल दहल उठता है।
READ MORE : पाकिस्तान में महिला से गैंगरेप के बाद थमाया हजार का नोट, बन्दूक की नोक पर पीडिता से की दरिंदगी
रूह कांप जाती है तो उनबेकसूर लोगो का क्या हाल हुआ होगा जिन्होंने इस पूरी घटना को अपने आँखों के सामने देखा है और इस दुःख को अपने आँखों के संजोया है सोमवार की सुबह तुर्किये और सीरिया में आए भयानक भूकंम्प के बाद से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो गई है। घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है। जिसके बाद तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने स्वीकार किया कि भूकंप के बाद उनकी सरकार की शुरुआती प्रतिक्रियाओं में कमियां थीं। तुर्किये और सीरिया में में आए भयानक भूकंम्प के बाद के बाद WHO और UN समेत दुनियाभर के 70 से भी ज्यादा देश आगे आए हैं। लोकल मीडिया के मुताबिक, सीरिया में 3 लाख लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा है। सरकार को लेकर लोगों के बढ़ते गुस्से के बाद तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने स्वीकार किया कि भूकंप के बाद उनकी सरकार की शुरुआती प्रतिक्रियाओं में कमियां थीं।
दरअसल, भूकंप के बाद कई ईलाकों में लोगों ने बचावकर्मियों के देर से पहुंचने के साथ ही समय पर राहत समग्री नहीं मिलने की शिकायत की थी और सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए थे। हालांकि, राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि सभी लोगों की मदद के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है और देश में कोई भी बेघर नहीं रहेगा।
Latest News Videos देखें: