भोपाल : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने के फैसले के विरोध में देशभर में कांग्रेस जहां विरोध कर रही है। तो वही अब मध्य प्रदेश में भी विरोध के सुर तेज होने वाले है। राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में 5 जनवरी से पैदल यात्रा निकालने और सरकार के मनमानी के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे।
5 जनवरी से देशभर में मनरेगा बचाओ अभियान
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद ऐलान किया था कि पार्टी 5 जनवरी से देशभर में मनरेगा बचाओ अभियान शुरू करेगी। इसी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मनरेगा बचाओ अभियान शुरू होने जा रहा है। यह यात्रा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले से निकाली जाएगी।
शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले से निकाली जाएगी यात्रा
इधर, यात्रा को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा कानून में जो तब्दीली की है, उसके विरोध में सीहोर जिले की किसी ग्राम पंचायत से पैदल यात्रा निकालेंगे। दिग्गी ने बताया कि 5 जनवरी से यह पैदल यात्रा निकालने पर विचार किया जा रहा है।
योजना का नाम हुआ VB-G-RAM-G
बता दें कि मनरेगा योजना का नाम बदलकर केंद्र सरकार ने VB-G-RAM-G कर दिया है। जिसे कांग्रेस महात्मा गांधी का अपमान बता रहे है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए रोजगार की गारंटी का मजबूत आधार रही है। योजना के नाम में बदलाव को कांग्रेस ने महात्मा गांधी की विचारधारा और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है।