dhaan kharidi Scam : धान खरीदी केंद्र में घोटाला, 33 लाख रुपये लेकर समिति प्रबंधक और ऑपरेटर्स फरार

dhaan kharidi Scam : धान खरीदी केंद्र में घोटाला, 33 लाख रुपये लेकर समिति प्रबंधक और ऑपरेटर्स फरार

dhaan kharidi Scam :पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक स्थित जाडामुडा के धान खरीदी केंद्र में लगातार एक के बाद एक फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. वहीं अन्नदाताओं से भी लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसके साथ ही धान संग्रहण केंद्र की समिति प्रबंधक और दो कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने 19 किसानों के धान को किसानों को ही धोखे में रख कर दूसरों के खाते में चढ़ाकर 33 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए हैं.  ये मामला  महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 

फर्जी खाते से बेचा धान :

dhaan kharidi Scam : इस पूरे मामले में जाडामुडा उपार्जन केंद्र प्रभारी उमेश भोई ने कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष प्रधान को मनोज प्रधान ने मिली भगत कर 19 किसानों के धान दूसरे किसानों के खाता में बेचकर राशि निकाल ली है. ये पूरा मामला सामने आने के बाद केंद्र प्रभारी समेत ऑपरेटर वहां से फरार हो गए हैं. वहीं किसानों की शिकायत पर बसना थाने में दो कम्प्यूटर ऑपरेटर और धान खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ थाना प्रभारी ने धारा 409, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं बसना थाना पुलिस प्रभारी इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

खाते से निकले करोड़ो रुपए :

dhaan kharidi Scam : किसानों की खून -पसीने की कमाई को धोखे से कंप्यूटर ऑपरेटर  के साथ मिलकर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने फर्जी किसानों के खाते में धान बेचकर 32 लाख 90 हजार रुपये निकाला गया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किसानों के अपने  बेचे हुए धान के पैसै नहीं उनके खाते में नहीं आने पर धान संग्रहण केंद्र में जमकर हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंचकर अधिकारीयों ने जांच पड़ताल की तो पता चला की इन 19 किसानों के धान दूसरे के खातों में चढ़ाकर धान को बेचा गया था. जिसके बाद जमा हुई राशि को निकाल लिया गया.

आरोपियों के खिलाफ  FIR दर्ज : 

dhaan kharidi Scam : इस मामले में बसना थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा की किसानों के द्वारा  शिकायत दर्ज करने पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.धान खरीदी में फर्जीवाड़ा के मामले में केंद्र प्रभारी के खिलाफ बसना थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.वहीं किसानों के शिकायत के बाद 2 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा के आरोप को बसना थाना में जाडामुडा के एक किसान राम प्रसाद और सहकारी सोसाइटी के समिति प्रबंधक उमेश भोई के खिलाफ बसना थाना में FIR दर्ज कराया था.


संबंधित समाचार