होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Cybercrime: कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहे विदेशी नंबर से फ़ोन...?, अब व्हाट्सएप्प कॉल से कर रहे हैं फ्रॉड, ट्रेस करना कठिन

Cybercrime: कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहे विदेशी नंबर से फ़ोन...?, अब व्हाट्सएप्प कॉल से कर रहे हैं फ्रॉड, ट्रेस करना कठिन

Cybercrime: पूरे देश में साइबर क्राइम का मामला बहुत तेजी से बढ़ रहा है. साइबर अपराधी हर रोज अलग- अलग जुगाड़ से लोगों को ठग रहे हैं. जहां पहले लोगों को फ़ोन करते हैं और फिर  उनसे ओटीपी लेकर ठग रहे हैं , वहीं  अब अपराधी मिस्ड कॉल के द्वारा लोगों से पैसा को उड़ाया जा रहा है, साथ ही मैं व्हाट्सप्प कॉल कर लोगों से पैसा लिया जा रहा है और वाट्सएप कॉल को ट्रेस करना काफी मुश्किल है, यह कॉल विदेशी नंबर से आ रहा है, इस वजह से पुलिस को भी ट्रेस करना कठिन है. 

कैसे हो रहे स्कैम?  

जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही है. ये नंबर वियतनाम, इंडोनेशिया, माली जैसे देशों से आ रही है. ये सभी कॉल VOIP नेटवर्क के माध्यम से वाट्सएप पर आती है. अपराधी इंटरनेशनल नंबर खरीद कर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं. लोगों को यू-ट्वयूब पर लाइक बटन प्रेस करने जैसे जॉब के लिए कॉल आ रहा है. जब लोग जाल में फंस जाते हैं तो उसके बाद ऐप इंस्टॉल करके टेलीग्राम चैनल में शामिल हो जाते हैं फिर उनसे पैसा ठगा जाता है. 

फ्रॉड के बाद मुश्किल हो जाती है कॉल ट्रेस करना:
फ्रॉड होने के बाद कॉल ट्रेस करना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि पुलिस के पास भी ट्रेस करने का माध्यम नहीं है.

 

 


संबंधित समाचार