होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

UJJAIN NEWS : महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे क्रिकेटर रजत पाटीदार, परिवार संग की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद

UJJAIN NEWS : महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे क्रिकेटर रजत पाटीदार, परिवार संग की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद

उज्जैन:  उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन सेलेब्रिटीज़ का जमोडा लगा रहता है। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आये दिन एक्टर, एक्ट्रेस, नेता, उद्योगपति आदि उज्जैन आते है। इसी कड़ी में आज भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी और मध्य प्रदेश के गौरव रजत पाटीदार बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया। 

देश की सुख-समृद्धि की कामना 

क्रिकेटर रजत पाटीदार इंदौर के रहने वाले है और अक्सर महादेव के दर्शन के लिए आते है। इसी कड़ी में आज भी क्रिकेटर परिवार संग उज्जैन पहुंचे और भोग आरती में शामिल होकर बाबा की आराधना की। साथ ही देश की सुख-समृद्धि के साथ-साथ अपने आगामी खेल सत्र के लिए आशीर्वाद भी मांगा। 

 मंदिर समिति ने किया सम्मानित 

दर्शन के पश्चात  महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका विधिवत स्वागत किया गया। मंदिर के उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने रजत पाटीदार को बाबा का आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा पहनाकर और प्रसाद भेंट कर उनका सम्मान एवं सत्कार किया। गौरतलब है कि पाटीदार अक्सर महत्वपूर्ण मैचों या दौरों से पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आते रहते हैं।


संबंधित समाचार