होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 महिला क्रिकेट फाइनल : ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में आज GOLD MEDAL की जंग

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 महिला क्रिकेट फाइनल : ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में आज GOLD MEDAL की जंग

CWG 2022 : इंग्लैंड को कांटे के मुकाबले में हराने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आज 7 अगस्त रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है। भारत के लिए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाराना आसान नहीं है। टी20 रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए, 17 बार कंगारुओं ने भारत को मात दी। सिर्फ 6 बार ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है, हालांकि भारतीय टीम इस समय फॉर्म में चल रही है, भारतीय टीम ने जहां पहले सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 4 रनों से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से रौंदा।

ये भी एक रोचक इत्तेफाक है की CWG में 20-20 का पहला मुकाबला भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाजी पलटते हुए भारत को 3 विकेट से पटखनी मात दे दी थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे। जिसे एशले गार्डनर ने अपनी 52 रन की धमाकेदार पारी से भारत के मुंह से जीत छीन ली थी। बहरहाल भारत के पास अब आज मौका है  इस आखिरी मुकाबले में पराजय का बदला लेने का।


संबंधित समाचार