होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आम लोग करंगे दिल्ली विधानसभा परिसर की सैर: स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा फ्री एंट्री...

आम लोग करंगे दिल्ली विधानसभा परिसर की सैर: स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा फ्री एंट्री...

Independence Day 2025: राजधानी दिल्ली के लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस साल एक खास अवसर मिल रहा है। दरअसल आगामी 14 और 15 अगस्त को आम जनता के लिए दिल्ली का विधानसभा परिसर खुला रखा जाएगा। इस बीच दिल्ली के लोग विधानसभा के ऐतिहासिक भवन का सैर कर सकेंगे। साथ ही उन्हें विधानसभा में परिसर में मौजूद कई ऐतिहासिक स्थलों को भी देखने और यहां घुमने का अवसर मिलेगा। 

खास कार्यक्रमों का होगा आयोजन:
 
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 14-15 अगस्त के दिन दिल्ली विधानसभा परिसर के दरवाजे आम जनता के लिए खुलेंगे। इस दौरान बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का एक बैंड देशभक्ति की धुनें बजाएगा। साथ ही इस खास अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

ऐसे मिलेगी एंट्री:

14 और 15 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में  शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक एंट्री की अनुमति मिलेगी। और विधानसभा परिसर में  जाने के लिए इस दौरान किसी भी रतः के रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी, हालांकि एंट्री के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड जैसा कोई वैलिड आईडी प्रूफ दिखाना होगा। खास बात यह है कि शाम होने के बाद विधानसभा परिसर में स्पेशल लाइटिंग चालू कर दी जाएगी, जिससे देशभक्ति और उत्सव जैसा माहौल बन जाएगा।

इस साल हुआ था निर्माण:

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का निर्माण साल 1912 में कराया गया था। इसके निर्माण में आठ महीने का समय लगा था। दिल्ली विधानसभा कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है, जो इसे ज्यादा महत्वपूर्ण बनाते हैं।

मौके पर कई मंत्री रहेंगे मौजूद: 

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के अनुसार, इस मौके पर विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट, अन्य कई और विधायक मौजूद रहेंगे। बता दें कि  स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइन इस दौरान दिल्ली की जनता अनुभव कर सकेंगे। इसके साथ साथ वह यहां के ऐतिहासिक भवनों का भी इतिहास जान पाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़े इंतजाम:

मिली जानकारी के मुताबिक इस बाद दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। राजधानी में लगभग 3 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी और 10 हजार से पुलिसकर्मी को तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध सामान का पता लगाने के लिए मॉडर्न तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान लाल किला की सुरक्षा के लिए कई लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था की गई है।


संबंधित समाचार