होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Balasore में तीन ट्रेनों की टक्कर एक हादसा या फिर थी कोई बड़ी साजिश..? इन गंभीर सवालों के जवाब आज से ढूंढेगी CBI, करेगी जांच

Balasore में तीन ट्रेनों की टक्कर एक हादसा या फिर थी कोई बड़ी साजिश..? इन गंभीर सवालों के जवाब आज से ढूंढेगी CBI, करेगी जांच

Balasore train accident: शुक्रवार 2 जून को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से 275 बेगुनाहों की जान चले गई और 1,175 घायल हैं। इस मामले में आइपीसी और रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी अभी इस केस में किसी का नाम दर्ज नहीं किया गया है. इस दुर्घटना की जांच के लिए सोमवार 05 जून को ही  रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) जुट गयी है वहीं आज इस घटना से जुड़े सवालों और पूरे तह तक जांच के लिए  CBI आज मंगलवार से तहकीकात आरंभ करेगी। इसकी जांच दिल्ली स्थित स्पेशल क्राइम यूनिट द्वारा किया जाएगा। 

सामने आये ये अहम् सवाल:
* एक अधिकारी ने कहा कि जब तक इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम से जानबूझकर छेड़छाड़ नहीं होगी,  तन तक मेन लाइन के लिए तय ट्रेन का रूट लूप लाइन में बदला जाना संभव नहीं है। 

* रेलवे अधिकारीयों द्वारा बताए गए तथ्यों से एक बार फिर ये सावल उठ रहा है कि बालासोर की दुर्घटना कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश हो सकती है. इसलिए सीबीआई की जांच कराई जा रही है ताकि मानवीय हस्तक्षेप के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके. 

तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से हुई थी ये दुर्घटना: 

बता दें, बहानगा में कोरोमंडल एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पास ही दूसरी लाइन से गुजर रही यशवंतपुर एक्सप्रेस एसएमवी-बेंगलुरु-हावड़ा के आखिरी डिब्बों से टकराए थे। और फिर ट्रेन की बोगियां पलट गई इस दुर्घटना में 275 बेगुनाहों की जान चले गई जबकि 1,175 घायल हुए हैं। 

read more:  6 जून का मेष से लेकर मीन राशियों तक के लिए आज का राशिफल

 

 


संबंधित समाचार